उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कोरोना काल में भी विदाई समारोह का मोह नहीं छोड़ पाये निवर्तमान कोतवाल, जमकर उड़ी सुरक्षा की धज्जियां।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-देश में जहां एक बार फिर कोरोना महामारी की दूसरी लहर चिंताजनक बनी हुई है। वहीं नगर के निवर्तमान कोतवाल इससे बेपरवाह अपने विदाई समारोह का मोह नहीं छोड़ पाये। इतना ही नहीं बल्कि विभागीय स्तर पर होने वाले इस भीड़-भाड़ वाले समारोह में मास्क लगाये जाने की हिदायत का भी खुला उल्लंघन किया गया।

हर रोज शासन स्तर पर बीमारी से बचाव के लिए जारी हो रही गाइड लाइन के बाद भी नगर कोतवाल का अन्य जगह स्थानांतरण होने पर स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार को उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में कोतवाल रवि कुमार सैनी का तबादला होने पर कोतवाली स्टाफ व जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें विदाई दी गई तो वहीं समारोह में मौजूद लोगों द्वारा नए कोतवाल अबुल कलाम के कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से देहरादून में विद्यार्थियों ने भेंट कर छात्र-छात्राओं ने विधान सभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा।

बताते चलें कि सोमवार की शाम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा द्वारा रामनगर कोतवाली में तैनात कोतवाल रवि कुमार सैनी का तबादला प्रभारी एसओजी हल्द्वानी के पद पर किया गया जबकि इस पद पर तैनात अबुल कलाम को रामनगर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया। जिसके बाद मंगलवार को कोतवाली में आयोजित कोतवाल के विदाई समारोह के दौरान कोतवाली स्टाफ वह मौजूद लोगों द्वारा कोतवाल रवि कुमार सैनी के 2 वर्ष के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की गई तथा उनके स्थान पर रामनगर कोतवाल का पदभार ग्रहण करने पहुंचे अबुल कलाम का स्वागत करते हुए उनसे भी क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने के लिए अपेक्षा की गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला, एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, एआरटीओ विमल कुमार पांडे, डॉ प्रशांत कौशिक, ईओ भरत त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, राकेश अग्रवाल, ग्रेट सिंह वालिया, हरि सिंह मान, गणेश रावत, बलविंदर सिंह संटू, ऋषि सचदेवा, सहित कई लोग मौजूद रहे।