उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रात तक सब सामान्य, सुबह मिला मौत का मंजर,बेटे ने देखा दिल दहला देने वाला दृश्य, पूरे इलाके में मचा हड़कंप जाने क्या है खबर…..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर के हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रतिष्ठित व्यापारी दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुमका ट्रेडर्स के मालिक 65 वर्षीय रमेश दुमका और उनकी पत्नी 50 वर्षीय कमला दुमका के शव घर की पहली मंजिल पर पंखे से लटके मिले।

फाइल फोटो रमेश दुमका

सुबह जब लंबे समय तक कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उनका बेटा उन्हें बुलाने गया। जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने माता-पिता को पंखे से झूलता देखकर उसकी चीख निकल गई। बेटे की चीखें सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने पुलिस पहुंचने से पहले ही शव नीचे उतार दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार–देहरादून रेल मार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, मौत

दूसरी शादी, तीनों बच्चों की हो चुकी है शादी

स्थानीय लोगों के अनुसार रमेश दुमका हल्दूचौड़ क्षेत्र के जाने-माने व्यापारी थे। उनकी घर के पास ही दुकान है। दंपती के तीन बच्चे हैं—एक बेटा और दो बेटियां—सभी की शादी हो चुकी है।
बताया गया कि रमेश की यह दूसरी शादी थी, पहली पत्नी का निधन करीब 15 वर्ष पहले हो चुका था।

मंगलवार रात परिवार सामान्य दिन की तरह साथ बैठकर भोजन किया। देर रात पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में सोने चले गए। लेकिन सुबह जब वे बाहर नहीं आए तो बेटे ने दरवाजा खोलकर यह दर्दनाक दृश्य देखा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन: मुख्यमंत्री धामी ने उच्च स्तरीय आयोग के गठन की घोषणा, संस्कृत को आधुनिक और व्यवहारिक भाषा बनाने का संकल्प

कर्ज़ और आर्थिक तंगी से थे परेशान

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दंपती लंबे समय से आर्थिक संकट और बढ़ते कर्ज़ से जूझ रहे थे। माना जा रहा है कि इसी तनाव ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर किया।
घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में शोक और सदमे का माहौल है। लोगों का कहना है कि रमेश और कमला कभी इस तरह का कदम उठाएंगे, यह किसी ने कल्पना नहीं की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि केस: दो दशक पुराना विवाद, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 10 दिसंबर को

विधायक भी पहुंचे मौके पर, फोरेंसिक टीम करेगी जांच

घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और घटना की बारीकी से पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

उन्होंने कहा—
“यह बेहद दुखद घटना है। पुलिस को मैंने निर्देशित किया है कि मामले की जांच गहराई से की जाए ताकि आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारण सामने आ सकें।”