उत्तरकाशीउत्तराखंड

पहाड़ी से मालवा गिरने से गंगोत्री नेशनल हाइवे बाधित प्रशासन की टीमें मालवा हटाने में जुटी।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूड़ीसेरा के पास शाम के समय पहाड़ी से मालवा आने पर यातायात बाधित हो गया।सूचना पाकर पहुंची प्रशासन की टीमों द्वारा मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर  रतूड़ीसेरा के पास मलवा पत्थर आने से आज सांय लगभग 4:40 बजे से यातायात बाधित हो रखा है। सीमा सड़क संगठन के द्वारा बताया गया है कि मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी से  मलवा-पत्थर गिरने का क्रम जारी रहने के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है और रात्रि 9 बजे तक मार्ग के खुलने की संभावना बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

उस स्थान पर यातायात नियंत्रण हेतु पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।  सड़क खुलने तक उत्तरकाशी तक आवागमन हेतु यातायात को देवीधार से पिपली धनारी- संकुरणा धार-मानपुर  होते हुए डायवर्ट किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सड़क को शीघ्रता से खोले जाने तथा इस क्षेत्र में बीआरओ के द्वारा किये जा रहे कार्य से भूस्खलन क्षेत्र के ऊपर  स्थित ग्रामीणों की पारिसंपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की बैठकों में अपेक्षित सचिवों की गैर मौजूदगी पर सीएस राधा रतूड़ी सख्त
देखें वीडियो।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी