उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट में हाथी दिवस पर हथिनी गोमती और स्निफर डॉग ब्रांडी हुए सेवानिवृत धूमधाम से दोनो को दी गई विदाई

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव प्राणी सप्ताह के अंतर्गत चौथा दिन हाथी दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर कॉर्बेट में सरकारी सेवाएं दे रहे दो जीव पालतू हथिनी गोमती और स्निफर डॉग ब्रांडी को सेवानिवृत कर दिया गया।इस अवसर पर कॉर्बेट प्रशासन की ओर आमडंडा गेट पर दोनो जीवों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

बता दे कि एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार पालतू हथिनी गोमती की आयु 66 वर्ष पूरी होने पर सेवानिवृत्ति दी गई है।वही स्निफर डॉग ब्रांडी को भी 12 वर्ष आयु पूर्ण होने पर रिटायरमेंट दिया गया है।दोनो ही रिटायर्ड हुए जीवों ने कॉर्बेट पार्क के कई महत्वपूर्ण अभियानों में अपनी सफल भूमिका निभाई है।गोमती हथिनी को आसाम से 40 वर्ष पूर्व कॉर्बेट नेशनल पार्क में सरकारी सेवाओं के लिए लाया गया था।कॉर्बेट के निदेशक ने गोमती और ब्रांडी को फूल मालाएं पहना कर उन्हे बैच लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

संजय छिम्वाल द्वारा गोमती हथिनी व राजकीय श्वान ब्रान्डी का विदाई पत्र पढ़कर सम्बोधित किया गया इसके उपरान्त निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं विधायक रामनगर द्वारा पालतू हाथी गोमती के महावतों सुबेदार अली सेवानिवृत्त, निसार अली सेवानिवृत्त,फारूख खॉ तथा राजकीय श्वान ब्रान्डी के हैण्डलरों अजीत कुमार चौहान, वन आरक्षी, विजय बंगारी, पवन पपनै, को प्रशस्ति पत्र वितरण किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

हाथी दिवस पर कार्बेट टाइगर रिजर्व कार्बेेट नेचर गाईड एसोसिऐशन के सहयोग से आमडण्डा वन ग्राम एवं समीपस्थ क्षेत्रों में स्थानीय स्कूली बच्चों को पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण कराया गया। प्रकृतिविदों द्वारा स्थानीय बच्चों को पक्षियों के अवलोकन एवं उनके पहचान सम्बन्धी कई महत्पूर्ण जानकारियॉ प्रदान की गई।उसके बाद राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवल्दे पश्चिमी रामनगर के छात्र-छात्राओं को कार्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया तथा उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई।

पक्षी अवलोकन कार्याशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों एवं रिर्सोस पर्सन इमरान खान, राजेश भट्ट, संजय छिम्वाल, बची सिंह बिष्ट, सत्यपाल को भी प्रशस्ति पत्र दिये गये। 

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

हाथी दिवस एवं सेवानिवृत्त कार्यक्रम में दीवान सिंह बिष्ट, माननीय विधायक रामनगर, डॉ0 धीरज पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, दिगंथ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, अमित ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, डॉ0 दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ0 एच0एस0 बरगली कॉर्बेट फाउण्डेशन, (टी0सी0एफ0) ढ़िकुली रामनगर, जगमोहन बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, ए0जी0 अन्सारी, दीप्ती पटवाल कॉर्बेट फाउण्डेशन, (टी0सी0एफ0) ढ़िकुली, बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी,  ललित मोहन, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, तथा, सरत बिष्ट, विनोद बिष्ट, वन दरोगा, आशुतोष सती, वन आरक्षी आदि उपस्थित थे।