उत्तराखंडगढ़वालचमोली

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के घांघरिया में फटा बादल, प्रशासन अलर्ट हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को रोका।देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

चमोली।जनपद के घांघरिया में फटा है।जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है।बादल फटने के बाद प्रशासन द्वारा नदियों के जलस्तर पर पैनी नज़र रखी जा रही है।हालाँकि बादल आबादी वाले क्षेत्र में नही फटा है बताया जा रहा जिसकी तस्वीरे भी सामने आ गयी है।

देखे वीडियो।


उत्तराखण्ड में बारिश के मौसम के चलते कई जनपदों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।पहाड़ी इलाको खूब बारिश हो रही है।बारिश के कारण कई सड़क मार्ग बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

इसी क्रम में जनपद चमोली के अंतर्गत हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के मुख्य पड़ाव घांघरिया के निकट बादल फटा है।जिस क्षेत्र में बादल फटा है वह क्षेत्र आबादी से दूर है।प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है।

उत्तराखंड में मौसम का लगातार रेड अलर्ट जारी है तो वहीं देर रात से ही लगातार उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बारिश हो रही है। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में लगातार तेज बारिश की सूचनाएं आ रही है ऐसे में चमोली जिले में पड़ने वाले फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव घांघरिया के समीप बादल फटने की सूचना है। हालांकि इस घटना से जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन एहतियात के तौर पर हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को फिलहाल रोका गया है।रोके गये यात्रियों की संख्या 30 से 35 बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


डीआईजी,एसडीआरएफ रिधीम अग्रवाल मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चमोली जिले के घांघरिया में बादल फटने के सूचना मिली थी।इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर नदियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।पूरे उत्तराखण्ड राज्य में एसडीआरएफ की 40 पोस्ट है सभी पोस्टो को अलर्ट पर रख दिया गया है।सभी की छुटियो को बंद कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीमें तकनीकी साजो सामान के साथ पूरी तरह से अलर्ट है।सूचना मिलने पर कोशिश रहेगी कि घटना स्थल पर बहुत ही कम समय मे एसडीआरएफ की टीमें पहुँच सके,और तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारम्भ कर सके।उन्होंने कहा कि हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को रोका गया है।परिस्तिथि के अनुसार फिर से यात्रा को सुचारू किया जायेगा।