उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

भाजपा नेता संदीप कार्की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित पिता और भाई गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

उधमसिंहनगर।जनपद के अंतर्गत पंतनगर के शांतिपुरी में बीजेपी नेता संदीप कार्की की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, कारतूस के साथ ही कार भी बरामद की है। 

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री
आरोपी


बता दे कि 14 मई को बीजेपी मंडल महामंत्री संदीप कार्की की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मुख्य अभियुक्त ललित मेहता, उसके पिता मोहन और भाई दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तीनों आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। ललित के पांच वाहनों को अवैध खनन में सीज किया गया और अवैध खनन से अर्जित अन्य संपत्ति को भी सीज करने की कार्यवाही की जाएगी,और साथ ही ललित और उसके भाई दीपक के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

इसके साथ ही लाइसेंसी असलहे रखने वाले खनन कारोबारियों की सूची बना रहे हैं और कोई घटना में उनकी लिप्तता मिलने पर उनके लाईसेन्स कैंसिल करने के साथ ही वाहनों को सीज किया जाएगा।