उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालस्वास्थ्य

उत्तराखंड की स्वास्थ व्यवस्था पर एक बार फिर उठी उँगली खिलाड़ी बेटे की मौत का पिता ने स्वास्थ व्यवस्था को ठहराया जिम्मेदार लगाया लापरवाही का आरोप

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।बॉलीबॉल के उभरते हुए खिलाड़ी की उपचार के दौरान मौत हो जाने से उत्तराखंड की स्वास्थ व्यवस्था फिर से सवालो के घेरे में है।बॉलीबॉल के खिलाड़ी मोहित के पिता ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ व्यवस्था की लचर कार्यप्रणाली को ठहराते हुए एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।जबकि आक्रोशित परिजनों, सहपाठियों व ग्रामीणों द्वारा जिला अस्पताल के विरुद्ध नारेबाजी व घेराव किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम भटवाड़ी ने जाँच किये जाने का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार पुरोला रामा निवासी मोहित उम्र 21 वर्ष पुत्र सुरपाल सिंह की दो दिन पूर्व कॉलेज में बॉलीबाल खेलते हुए चोटिल हो गया था।जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था,जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस भेज दिया था।हॉस्टल में एक दिन बीत जाने के बाद बीती शुक्रवार शाम को मोहित को फिर दर्द हुआ और वह एमरजेंसी में भर्ती हुआ।जहाँ पर उसकी शनिवार सुबह अचानक मौत हो गई। मौत की सूचना पर मोहित के पिता भाई परिजन और कॉलेज के छात्र-छात्राएं जिला अस्पताल पहुंचे और मोहित की मौत का आरोप जिला अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी और घेराव शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।


वहीँ परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मोहित का उपचार सही नही किया गया ।मोहित को इंजेक्शन नही दिया गया साथ ही मोहित की हालत गम्भीर होने के बाद भी उसे हायर सेंटर रेफर नही किया गया।बेटे मोहित की मौत से टूट चुके पिता सुरपाल सिंह न्याय की गुहार लगा रहे है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्तिथि संभालने पहुँचे भटवाड़ी एसडीएम चत्तर सिंह चौहान ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया और उन्होंने पूरे मामले की जाँच किये जाने का आश्वासन देते हुए आरोपियों को बख्शा नही जाने की बात की ।जिसके बाद परिजन मोहित के शव को लेकर गाँव की ओर रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान ने कहा की मृतक युवा के परिजनों की और से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। हालांकी घटना को देखते हुए जिला अस्पताल के नियमों के अनुसार जांच की जायेगी।  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

बता दे कि 21 वर्षीय मोहित उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के रामा गांव का रहने वाला था। वह बॉलीबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। वह शिक्षा के साथ साथ एक स्पोर्ट्समैन के रूप में आगे बढ़ना चाहता था जिसको देखते हुए उसके पिता सुरपाल सिंह ने बेटे को आगे बढ़ने व पड़ने के लिए अपने गाँव से 175 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पड़ने भेजा था।मोहित हॉस्टल में रह कर पढ़ाई के साथ साथ अपने सपनो की ओर अग्रसर था कि दो दिन पूर्व कॉलेज में बॉलीबॉल खेलते हुए घायल हो गया जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।एक उभरता हुआ खिलाड़ी लचर स्वास्थ व्यवस्था की भेंट चढ़ गया।