उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

उत्तरकाशी में भालू की दहशत: लकड़ी लेने गया युवक भालू देख पहाड़ी से गिरा, अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। भटवाड़ी तहसील के बयाना गांव में सोमवार को एक युवक जंगल में लकड़ी लेने गया और भालू को देखकर भागते हुए पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजस्व उप निरीक्षक डिडसारी के अनुसार, दिनेश लाल पुत्र वचन लाल (ग्राम बयाना) दोपहर लगभग 12 बजे लकड़ी लेने जंगल गए थे। अचानक जंगल में भालू दिखाई देने पर वे डर के मारे पहाड़ी की ओर भागे, लेकिन संतुलन खोने के कारण नीचे गिर गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी पुलिस ने महिला हिस्ट्रीशीटर को तीन माह के लिए जिला बदर किया

परिवार के सदस्यों ने 108 आपातकालीन सेवा की मदद से घायल युवक को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा भूमि अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब 3 फरवरी 2026 को संभावित

उत्तरकाशी क्षेत्र में हाल के दिनों में भालू की गतिविधियों और हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग और प्रशासन ने ग्रामीणों से जंगल में जाते समय विशेष सावधानी बरतने और किसी भी जंगली जानवर के दिखाई देने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में “महक क्रांति” का आगाज़: 23 हजार हेक्टेयर में सुगंधित खेती, 1 लाख किसानों को जोड़ेगी नई नीति

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।