उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनापिथौरागढ़

यहां यात्रियों से भरे वाहन पर पहाड़ी से टूट कर गिरी चट्टान 09 लोगो की मौत की आशंका

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को प्रेस करे।

पिथौरागढ़(उत्तराखंड):रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 09 लोगो के मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में मालपा और पेलसिती झरने के मध्य की है।जब वहां से गुजर रहे बोलेरो कैंपर के ऊपर भारभरा कर पहाड़ी से चट्टान टूट कर गिर गई।जिसमे वाहन चालक समेत नो लोग मौजूद बताए जा रहे हैं।सूचना पाकर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। बोलेरो जीप धारचूला की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा था।तभी पहाड़ी से टूट कर चट्टान वाहन के ऊपर गिर गई।जिसमे वाहन पहाड़ी के मलवे में दब गया।बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ उस इलाके में भारतीय संचार कंपनियों का कोई नेटवर्क काम नहीं करता है।जिस कारण प्रशासन को हादसे सूचना मिलने में देरी का होना बताई जा रहा है।दुर्घटना ग्रस्त जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है।धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग सड़क आवाजाही के लिहाज से खतरनाक है। इस सड़क पर कम से कम 50 स्थान ऐसे हैं जहां से सुरक्षित निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

सूचना पाकर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुटी है।

बता दें कि धारचूला गुंजी मोटर मार्ग भारत चीन सीमा को जोड़ती है।जो सीमांत इलाका है। आगामी 12 और 13 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। जहां वे ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी के दर्शन करेंगे। उनके दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है।वहीं, इससे पहले ही धारचूला गुंजी मोटर मार्ग पर यह हादसा हो गया।