उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमपिथौरागढ़

महिला कैदी पुलिस बन्दीगृह से फ़रार एनडीपीएस एक्ट मामले मे ढाई साल से थी बंदीगृह मे कैद पुलिस महकमे मे मचा हड़कम्प

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़(उत्तराखंड):पुलिस बन्दीगृह से महिला कैदी फ़रार हो गयी।फ़रार महिला कैदी नेपाल की रहने वाली बतायी जा रही।जो 2021से एनडीपीएस एक्ट मे पुलिस के न्यायिक बन्दी गृह मे बन्द थी।महिला के फ़रार होने के बाद पुलिस प्रशासन मे हडकम्प मचा हुआ है।पुलिस ने सभी रास्तो को सील कर दिया है।महिला की तलाश मे पुलिस की कई टीमे जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में नाबार्ड के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
फ़रार महिला अनुष्का

जानकारी के अनुसार नेपाल की रहने वाली अनुष्का (25वर्ष) पिछ्ले ढाई वर्षो से बन्दीगृह मे एनडीपीएस मामले मे बन्द थी।रविवार की सुबह लगभग चार बजे बन्दीगृह की दीवार के सहारे ड्रम लगा कर  साड़ी  का फंदा बनाकर दिवार फांद कर फ़रार हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव प्रचार से सीएम धामी अचानक गैरसैण पहुंचे, अधिकारियों में मचा हड़कम्प।

पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने मीडिया को बताया कि महिला विचाराधीन कैदी थी।न्यायालय से उसे जल्द सज़ा होने वाली थी।महिला कैदी रविवार सुबह दीवार के सहारे ड्रम लगाकर, साड़ी के सहारे दीवार फांदकर फरार हुई है।जिसकी तलाश मे पुलिस टीमे जुटी है। नेपाल को जाने वाले झूला पुल के साथ-साथ सभी रास्तों को पुलिस ने सील कर दिया है और महिला कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।महिला आरोपी मूल रूप से नेपाल के दार्जुला की रहने वाली है।