उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयागसमस्या

पहाड़ी से भरभरा कर गिरते हुए मलवे से नेशनल हाइवे 109 अवरुद्ध देखें वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

रुद्रप्रयाग।उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का सिलसिला जारी है।जिससे पर्वतीय इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है।कुमाऊँ और गढ़वाल मण्डल में लगातार हो रहे भूस्खलन से मोटर मार्ग बाधित हो रहे है।इसी क्रम में गढ़वाल के रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गया है।जिसे खोलने के लिए प्रशासन प्रयासरत है।लैंडस्लाइड का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आपदा का कहर: सहस्त्रधारा-मालदेवता डूबे, टोंस में मजदूर बहे, मसूरी-ऋषिकेश में हाहाकार, विकासनगर में युवक को NDRF ने बचाया

वीडियो में गौरीकुण्ड नेशनल हाइवे 109 पर बांसबाड़ा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में लेण्डस्लाइड हो रहा है।धीरे-धीरे पहाड़ी से टूटकर गिर रहे पत्थर अचानक मलवे की शक्ल में बदल गये।और भारी तादाद में पहाड़ी से मलवा भरभरा कर गिरता हुआ साफ वीडियो में देखा जा सकता है।गनीमत रही कि जब यह लैंडस्लाइड हो रहा था तब कोई व्यक्ति या वाहन का वहाँ से गुज़र नही हो रहा था,वरना बड़ी घटना हो सकती थी।नेशनल हाइवे पर मलवा आने की वजह से वाहनों की गति रुक गयी।बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकार का ऑल्वेदर प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा है।माना जा रहा है कि जिस कारण पहाड़ियों की कटिंग के चलते पहाड़ियों के पत्थर लूज हो रहे जिससे यह पत्थर खिसक कर भरभरा कर गिर रहे हैं।जिसकी बानगी वीडियो में देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  धरासू पुलिस ने ₹1.92 लाख कीमत के 16 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को लौटाए

वही ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी लैंडस्लाइड के कारण बंद है।बावजूद इसके गौरीकुण्ड नेशनल हाइवे और ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग दोनो ही लैंडस्लाइड के कारण बंद है।जिससे आवागमन करने वाले यात्रियों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।