उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

परिवार के साथ नहा रही पाँच वर्षीय मासूम का हाथ फिसलने से गंगा नदी में बही एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी।

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश।गंगा नदी में स्नान करने दौरान पाँच वर्षीय मासूम का हाथ फिसलने से नन्ही मासूम गंगा में समा गयी।जिसको ढूंढने के लिए एसडीआरएफ(SDRF)द्वारा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।परन्तु कोई सफलता एसडीआरएफ को नही मिल पाई है। घटना रविवार की सुबह तीर्थ नगरी में शीशम झड़ी स्थित गंगा नदी की है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ शुद्ध भोजन और सिंगल यूज प्लास्टिक से लेकर तेल, नमक, चीनी का प्रयोग कम करने में सहयोग करेंगे होटल कारोबारी

 बता दे कि अशोक नगर दिल्ली निवासी अमरनाथ परिवार संग ऋषिकेश आये थे।वेदांत आश्रम शीशम झाडी स्थित गंगा नदी किनारे स्नान करने गए उनके साथ उनकी पत्नी भी थी।वह आशी को भी नहला रहे थे कि अचानक आशी का हाथ उनके हाथ से फिसल गया और देखते देखते गंगा नदी में ओझल हो गयी।
तुरंत पुलिस,एसडीआरएफ( SDRF) को सूचना दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जन सेवाओं में सुधार के लिए सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

फिलहाल अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।पहाड़ों में पानी गिरने से पानी का रंग भी मटमैला हो रखा है,और पानी का बहाव भी काफी तेज है।ऐसे में एसडीआरएफ(SDRF)काफी मशक्कत की पड़ रही है।एसडीआरएफ(SDRF) ढालवाला के अधिकारी सब इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर गए हैं। फिलहाल SDRF का सर्च अभियान जारी है.