पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।
रामनगर(उत्तराखंड):शनिवार को नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक के बाघिनी पुल के पास देवीपुरा सौड मोटर मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई।दिल्ली नम्बर की एक कार अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी,कार में सवार पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात दिल्ली नम्बर की एक कार कोटाबाग की ओर जा रही थी बाघिनी पुल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं पांचों की ही मौत घटना स्थल पर ही हो गई।यह सभी कार सवार कोटाबाग होते हुए दिल्ली को जा रहे थे, कि तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया।
नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने बताया कि कार हादसा बीती देर रात का है।शनिवार की दोपहर लगभग सवा दो बजे घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली।जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन,राजस्व विभाग,एसडीआरएफ वह जिला प्रशासन की टीमें घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।डीएम ने पांच लोगो के मौत की पुष्टि की है। दुर्घटना ग्रस्त कार दिल्ली नम्बर की है।
ग्रामीणों की माने तो बरसात के मौसम में यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था,काफी मालवा मार्ग पर आ गया था जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से मालवा व सड़क सुधार की मांग की गई थी। परन्तु इस मामले में ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई।ग्रामीणों का मानना है कि मार्ग से मालवा ना हटना हादसे का कारण बना है।वही इस मामले में डीएम नैनीताल कहना है कि देवीपुरा सौड मोटर मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY)के अंतर्गत आता है।मानसून सीजन के चलते यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था।जिसका निर्माण कराने के लिए 22 नवम्बर 2023 को धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। डीएम ने कहा कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी।राजस्व विभाग,स्थानीय पुलिस प्रशासन भी जांच करेगा परिवहन विभाग दुर्घटना ग्रस्त वाहन की जांच करेगा कि कोई तकनीकी खराबी वाहन में तो नही थी जिस कारण यह हादसा हुआ।इसके अलावा सड़क एजेंसी भी मोटर मार्ग की जांच करेगी।यदि संबंधित विभाग धनराशि स्वीकृत होने के बाद भी सड़क सुधार का कार्य प्रारम्भ नही किया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि सड़क से पांच सौ मीटर गहरी पथरीली खाई में गिरी कार बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई। कार में मौजूद लोगो के शव पत्थरों पर इधर उधर बिखरे हुए थे।खबर लिखे जाने तक सभी शवो का रेस्क्यू टीमों द्वारा कर लिया गया है।सभी मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए एसटीएच भेज दिया गया है।अभी तक पांचों शवो की शिनाख्त नाम पता नही मिल पाए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें