उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

प्रदेश के नये डीजीपी के लिए कवायद तेज़ तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नामों का पैनल शासन को भेजा गया नवम्बर माह में होने वाली यूपीएससी की बैठक में नाम होगा तय

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

देहरादून(उत्तराखंड):पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत होने जा रहे है।इसके बाद प्रदेश के नये डीजीपी के लिए कवायद तेज हो गई है।शासन द्वारा पुलिस महानिदेशालय से मांगे गए तीन नामों के पैनल को पुलिस महानिदेशालय ने शासन को भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

उत्तराखंड के 12 वें पुलिस महानिरीक्षक के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है।वर्तमान में डीजीपी अशोक कुमार 30 नवंबर को अपना कार्यकाल पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत हो जाएंगे।जिसके बाद नये डीजीपी के चयन के लिए शासन ने पुलिस महानिदेशालय से तीन नाम का पैनल मांगा गया था।जिसके बाद पुलिस महानिदेशालय की ओर से शासन को वरिष्ठ अधिकारियों के तीन नाम भेज दिए गए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह तीन नाम दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार के बताए जा रहे हैं,जल्दी ही यह तीनों नाम शासन यूपीएस सी को भेजेगा।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

नवम्बर माह में यूपीएससी के अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाली बैठक में इन तीनों नामों पर गहनता से मंथन किया जाएगा।इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्य सचिव समेत मौजूद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी मौजूद रहेंगे।यूपीएससी की बैठक में जिन तीन नामों में से एक नाम पर सहमति बनेगी वह उत्तराखंड के 12वें डीजीपी के रूप में पुलिस महानिदेशालय की कमान संभालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

गौरतलब है कि दीपम सेठ फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार राज्य में सेवाएं दे रहे हैं।