उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालशिक्षा

सीएम द्वारा टेबलेट घोषणा के बाद महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से लगी छात्रों की भीड़।

ख़बर शेयर करें


रामनगर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद महाविद्यालय में सोमवार को सुबह आठ बजे से ही टेबलेट के लिए आवेदन करने वालों का तांता लग गया। वहीं तय समय पर फार्म जमा नहीं होने से कई छात्र-छा़त्राएं फार्म जमा किए बिना ही घरों को लौट गए। वहीं पहले दिन महाविद्यालय में एक हजार से अधिक छात्र-छा़त्राओं ने फार्म जमा किए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों महाविद्यालय में पढने वाले छात्रों को टेबलेट देने की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत छात्रों के खाते में टेबलेट लेने के लिए 12 हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य एमसी पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय में पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हैं। बीए, बी काॅम, बीएससी और परास्नातक प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं टेबलेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फार्म को जमा करने की अंतिम तिथि शासन की ओर से नहीं मिली है। शासन से छात्रों के फार्म जमा कराने के निर्देश मिले हैं। शासन से नई एसओपी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।