उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में लगी आग में लाखो रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर हुआ राख ।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-रुद्रपुर के भूरा रानी इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक के गौदाम में अचानक आग लग गयी।आग लगने से लाखो का रखा सामान जल कर राख हो गया।आग पर जब तक दमकल की दो गाड़ियाँ काबू पाती जब तक गौदाम पूरी तरह से जल चुका था।घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है।

बता दे कि भंजू राम इंटर कॉलेज के पास गंगापुर रोड लोहिया नगर निवासी प्रदीप सिंह जुनेजा की जुनेजा इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान व गौदाम स्थित है।जुनेजा होलसोल इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का कारोबार करते हैं।बीती बुधवार की रात को वह अपनी दुकान व गौदाम बन्द करके अपने गंतव्य को चले गये।सुबह लगभग चार बजे उनको गौदाम में आग लगने की सूचना मिली।वही सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुँची।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो चुका था।हालांकि अभी तक इस भीषण अग्निकाण्ड में हुए नुकसान का आंकलन नही किया जा सका है।माना जा रहा कि लगभग एक करोड़ का नुकसान हो कि आशंका है।आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है।वही गौदाम मालिक का कहना है कि दीपावली के त्यौहार के चलते काफी माल गौदाम में भरा हुआ था।आज सुबह तड़के उन्हें गौदाम में आग लगने की सूचना फोन पर मिली ।उन्होंने जाकर देखा दो दमकल विभाग के दो वाहन आग बुझा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में शिक्षा से वंचित दिव्यांग बच्चों की गणना के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश।