उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

आतंकी बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने कसी कमर,कल ग्रामीणों ने किया कॉर्बेट मुख्यालय घेराव का ऐलान

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे कानिया क्षेत्र में बाघ का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बाघ ने शनिवार की रात को भी एक ग्रामीण की गाय को अपना निवाला बना लिया। दूसरी तरफ क्षेत्र में तांडव मचाने वाले बाघ को वन विभाग ने चिन्हित कर उसे पकड़ने के लिए मौके पर टीम तैनात कर दी है। जबकि जंगली जानवरों से सुरक्षा देने में नाकाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग के खिलाफ कल 4 दिसंबर सोमवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।

नगर से सटे कानिया गौजानी क्षेत्र बाघ का आतंक चरम पर है। बाघ की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण त्रस्त हैं। ग्रामीण अपने मवेशियों और छोटे छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर चिंतित हैं। आए दिन बाघ किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहा है। बीती रात भी बाघ ने हरीश पाण्डे नामक ग्रामीण की गाय पर हमला बोल उसे मौत के घाट उतार दिया है। वन विभाग के अनुसार पिछले दो सप्ताह में इस क्षेत्र में बाघ ने पांच मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है। जिसमें उसकी ओर से मुआवजे की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही वन विभाग की ओर से बाघ से सुरक्षा किए जाने को लेकर इलाके में दिन रात की सुरक्षा गश्त बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने बैठकों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क बढ़ाकर मानव वन्यजीव संघर्ष के मद्देनजर सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती

कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिजरानी रेंज के कानिया एवं उसके समीपवर्ती गांवों में कुछ दिनों से बाघ की लगातार मौजूदगी पाई जा रही है। मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए बिजरानी रेंज के वन क्षेत्र तथा उसके पास के ग्रामों से जुड़े वन क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप लगाकर, पैदल गश्त तथा ड्रोन के माध्यम से दिन रात निगरानी की जा रही है। जिसके बाद इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार बाघ को चिन्हित कर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से चिन्हित बाघ को ट्रैकुलाईज कर क्षेत्र से पकड़ कर हटाने की अनुमति प्राप्त कर ली गई है।चिन्हित बाघ को पकड़कर क्षेत्र से हटाने के लिए कानिया एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के त्वरित कार्यवाही दल (QRT) तथा रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के बुलडोजर राज के विरुद्ध कल रामनगर विधायक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए वन ग्रामों में व्यापक जनसंपर्क

कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीणों से भी चिन्हित बाघ के पकड़े जाने तक प्रभावित क्षेत्र में सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकलने की अपील करते हुए घरों के आस-पास झाड़ी आदि की सफाई, रोशनी का पर्याप्त इंतजाम रखने तथा बाघ की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मौजूदगी के सम्बंध में कोई भी सूचित करने की अपील की है। जबकि विभिन्न संगठनों ने वन विभाग पर जंगली जानवरों से सुरक्षा देने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग के खिलाफ कल 4 दिसंबर सोमवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का ऐलान करते हुए अधिक से अधिक लोगों से प्रदर्शन में आप पहुंचने की अपील की है।