उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

काँग्रेस पार्टी से आखिर बागी हो गये पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी किया रामनगर से नामाँकन

ख़बर शेयर करें

रामनगर-काँग्रेस पार्टी से बागी हो चुके पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज अपने समर्थकों के साथ नामाँकन दाखिल कर दिया।बागी संजय नेगी ने नामाँकन करने के बाद कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह रामनगर सीट से विजयी होकर दिखाएंगे।

देखे वीडियो-क्या कहा संजय नेगी ने।

61 विधानसभा रामनगर में काँग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों की फेर बदल को लेकर बगावत फुट पड़ी है।जिसका खामियाजा चुनाव में काँग्रेस पार्टी को उठाना पड़ सकता है।प्रत्याशियों की अदला-बदली से नाराज़ पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने काँग्रेस पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय अपना नामाँकन करा दिया है।जिस वजह से काँग्रेस अब दो गुटों में बट गयी है।बता दे कि रंजीत रावत गुट जो पिछले पाँच वर्षों में रामनगर से चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ था।पार्टी ने उनका टिकिट काट कर पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर से प्रत्याशी बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

जिसके बाद रंजीत रावत पार्टी से खफा हो गये।निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगे।दूसरी ओर हरदा को टिकिट मिलने से संजय नेगी व पुष्कर दुर्गा पाल गुट खुश था।और हरदा की जीत के लिए चुनावी ज़मीन तैयार करने जुट गये।लेकिन एक दिन के बाद अचानक समीकरण बदले हरीश रावत को लालकुआ और रंजीत रावत को सल्ट विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया,और रामनगर सीट से 1989 में नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके डॉ महेंद्र पाल को रामनगर का काँग्रेस प्रत्याशी बना दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत

बता दे कि उस समय नैनीताल लोकसभा सीट में रामनगर भी आता था।बावजूद इसके डॉ महेंद्र पाल ने गुरुवार को अपना नामाँकन दाखिल कर दिया।प्रत्याशियों की फेर बदल से गुस्साये संजय नेगी के पास महेंद्र पाल उन्हें मनाने नही पहुँचे।जिससे आक्रोशित होकर अपने समर्थकों की एक रायशुमारी से आज निर्दलीय नामाँकन कर दिया।विश्वास से भरे संजय नेगी अपनी जीत के लिए पूरे आश्वस्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक में समस्याओं, चुनौतियों एवं राज्य के विकास के लिए पक्ष रखा।

अब देखने वाली बात यह है कि संजय नेगी काँग्रेस पार्टी की जीत में कितना बड़ा रोड़ा बन सकते है।क्या रामनगर सीट के समीकरण एक बार फिर भाजपा विधायक व प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के हक़ में बन रहे है,या फिर रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम ग्राम प्रधानो के बल पर संजय नेगी सबको मात दे सकते है।एक बात तो तय है कि रामनगर का विधानसभा चुनाव आने वाले समय मे दिलचस्प होने वाला है ।ऊँट किस करवट बैठेगा यह देखने वाली बात होगी।