उत्तराखण्ड:राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया कि प्रदेश के 80हज़ार एनपीएस अधिकारी-कर्मचारी विगत वर्षों से लगातार पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करते आए हैं एवं आंदोलनरत है, 01 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया था सभी कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर लगातार सरकार एवं सभी राजनीतिक दलों से पुरानी पेंशन बहाल किए जाने का अनुरोध करते आए हैं। इसी क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एंवं उजपा केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै उत्तराखंड के एनपीएस कार्मिकों की इस प्रमुख मांग अपना समर्थन दिया है।
डॉ० पसबोला ने आगे बताया कि धनै ने व्यक्तिगत रूप से अपनी पार्टी के स्तर पर, सरकार के स्तर पर हर हाल में एनपीएस कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखने की बात कही है। साथ ही कहा कि एनपीएस कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग जायज मांग है, और मैं आश्वासन देता हूं वचन देता हूं कि सरकार बनने पर मैं व्यक्तिगत स्तर पर, पार्टी स्तर पर एवं सरकार के स्तर पर हर मंच पर इस प्रमुख मांग को रखूंगा एवं कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
संयुक्त मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, प्रान्तीय महासचिव सीताराम पोखरियाल सहित समस्त एनपीएस कार्मिकों द्वारा दिनेश धनै की पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को समर्थन देने का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें