पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।
टिहरी गढ़वाल(उत्तराखंड):उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने परिवार संग देवप्रयाग मंगलवार को पहुंचे।यहां उन्होंने संगम तट पर स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।वे केदारनाथ धाम भी दर्शन के लिए जाएंगे।
इस मौके पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि अविभाजित यूपी के समय सपा सरकार ने उत्तराखंड में अभूतपूर्व कार्य किए थे।वह कार्य अब तक आगे नहीं बढ़ पाए हैं।उन्होंने कहा कि आज सपा उत्तराखंड में कमजोर जरूर है, लेकिन एक समय था जब हरिद्वार से सपा का सांसद होता था। कई विधायक उनके यहां से जीतकर जाते थे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे अधिक फौजी हैं। सरहद पर एक और अग्निवीर शहीद हुआ है। क्या अग्निवीरों को शहीदों जैसा दर्जा मिल रहा है।केंद्र में सरकार बदलते ही अग्निवीर योजना बदलकर पुरानी तरह सेना की भर्ती की जाएगी।पूर्व सीएम ने कहा, उत्तराखंड में उनका संगठन बनेगा। उनकी कोशिश होगी कि उनकी पार्टी यहां से चुनाव लड़े।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें