उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

बन्ना खेड़ा हादसे में घायल हुए लोगो का हाल जानने अस्पताल पहुँचे पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

ख़बर शेयर करें

काशीपुर।बीती शाम ग्राम बन्ना खेड़ा मार्ग स्थित विक्रमपुर मोड़ पर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे पलट गई थी, ट्राली में सवार दो महिला श्रमिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 53 से अधिक श्रमिक घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो वन ग्रामों के एक सौ इक्यावन परिवारों की बेदखली पर रोक लगाने व अन्य मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना, डीएम को ज्ञापन भेजा।
उत्तराखण्ड पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे।

सभी घायलों को काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आज निजी हॉस्पिटल पहुंचकर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उनके हालचाल जाने। उन्होंने कहां की जितने भी घायल हुए महिला या पुरुष उनका इलाज यहां पर मुफ़्त कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरा, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है।

अरविंद पांडे ने कहा में सरकार से वार्ता करूंगा की इनको ज्यादा से ज्यादा सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिले। उन्होंने कहा कि घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा उसके लिए चाहे कितना भी पैसा खर्च क्यों न हो पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मां बेटे सहित तीन की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर।

फिलहाल डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज मैं पूरी तरीके से लगी हुई है, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि वह घायलों का मन से इलाज करें ।