उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केदारनाथ धाम में दूसरे दिन पूजा अर्चना के साथ भंडारा वितरित करते हुए नज़र आये

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड):कांग्रेस के नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केदारनाथ धाम की यात्रा पर हैं।उनकी इस यात्रा को कांग्रेसी अध्यात्मिक यात्रा मान रहे है।उनकी तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा का आज दूसरा दिन है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार।

राहुल गांधी केदारनाथ धाम यात्रा के दूसरे दिन सुबह केदारनाथ मंदिर के पास आदिगुरू शंकराचार्य समाधिस्थल के दर्शन किए। वह, आदिगुरू शंकराचार्य की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर काफी देर तक ध्यान की मुद्रा में रहे। इसके बाद वह, मंदिर में पहुंचे और कई श्रद्धालुओं और संतों से भेंट की।राहुल कार्यकर्ताओं के साथ पैदल भैरव मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पूजा कर परंपरानुसार रोट चढ़ाए।इसके बाद राहुल गांधी ने काफी देर तक श्रद्धालुओ को अपने हाथो से भंडारा भी वितरित किया।