उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

आईपीएल में सट्टा लगवा रहे चार बुकी रंगे हाथ गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-आईपीएल में सट्टा लगाते हुए काशीपुर पुलिस ने चार युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इनके पास से पुलिस को चार मोबाइल 1 लाख 49 हज़ार रुपया बरामद हुआ है।यह चारो बीती शाम मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलौर के मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।

बता दे कि काशीपुर पुलिस को लगातार सूचना आ रही थी कि नगर में बड़े पैमाने पर आनलाइन सट्टा चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम गठित की। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुगर मिल रोड टांडा उज्जैन में खड़ी एक एंटीगा कार संख्या यूपी 22ए के 7430 में से चार लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पकड़ में आये उस समय चल रहे रायल चैलेंज बंगलौर तथा मुंबई इंडियन के आईपीएल मैच में आनलाइन सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन तथा 1 लाख 49,000 रूपये बरामद किये। मौके से गिरफ्तार किये गये सट्टेबाजों में आले हसन उर्फ सेठ जी पुत्र इब्ने हसन थाना स्वार जिला रामपुर, अरमान पुत्र आमिर अहमद निवासी रायका इमरता थाना स्वार जिला रामपुर जावेद पुत्र शरीफ अहमद, अरशी हुसैन पुत्र इशत्याक हुसेन निवासी चक थाना स्वार जिला रामपुर शामिल हैं। इनमें आले हसन पिछले तीन चार सालों से आईपीएल मैच में बुकी के रूप में सरगना है जबकि तीनों अन्य भी इसके गिरोह के सदस्य हैं। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि आले हसन उर्फ सेठ जी ने अपने मोबाइल फोन में आनलाइन डिमांड नाम की बेबसाइट पर SETH135 नाम से आई डी बनाई थी। जिसका इस्तेमाल आईपीएल मैचों में आनलाइन सट्टा लगाने के लिए किया जाता था। आईडी में आनलाइन मैच की अपडेट रेट व मैच की लाइव विवरण पाया गया है। अरमान, अर्शी हुसैन जावेद कमीशन पर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले लड़कों से मोबाइल से सम्पर्क साधते थे। हार-जीत की बेट आले हसन उर्फ सेठ जी से लगवाई जाती थी। लेनदेन का हिसाब भी आले हसन ही करता था। मैच जब समाप्त हो जाता था तो अगले दिन काशीपुर आकर पैसों का लेन देन किया जाता था। और अगले मैच के लिए बेट लगाई जाती थी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने जानकारी दी कि बाजपुर निवासी गुरू जी नामक व काशीपुर निवासी नीटू उर्फ पाजी उन्हें मैच के दौरान आनलाइन सट्टे के लिए आईडी उपलब्ध कराते हैं। पुलिस को अब गुरूजी और पाजी की तलाश है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने की मुलाकात सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा।