उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

चोरी के मामले में चार चोर पुलिस की गिरफ्त में दो अभी भी फरार।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर-आज अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने पाइप चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर चोरी के सभी पाइप बरामद करने का दावा किया है।इस चोरी में संलिप्त छः आरोपियों में सेे चार को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी पुलिस के चँगुल से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट कर सीएम धामी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
पकड़े गये आरोपी।


बरेली के एक ठेकेदार शोभित सिंघल ने अपने लोहे के 87 पाइप चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी।लोहे के पाइप रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी के सामने से 14 अक्टूबर को चोरी हो गये थे।तहरीर के बाद पुलिस हरकत में आते हुए खोजबीन शुरू कर दी।पुलिस ने सीसीटीवी के ज़रिए केंटर का पता लगाकर इस चोरी का खुलासा कर दिया। 87 लोहे के पाइप की कीमत 6 लाख बताई जाती है।

चोरी में उपयोग किया गया वाहन।

पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त केंटर को भी बरामद कर लिया है ।चोरों द्वारा लोहे के पाइपो को कैंटर में भर कर दिल्ली बेचा गया था।पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्त जगदीश पाल निवासी उत्तरप्रदेश व विकास चौहान निवासी बुराड़ी दिल्ली,मंजर आलम पुत्र राजीव विहार खजूरी दिल्ली, सलमान निवासी हावड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि सोनू जोशी निवासी कौशल्या इंकलेव रुद्रपुर व बबलू निवासी दिल्ली दो अभियुक्त अभी फरार हैं।पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।