उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

भाजपा नेता समेत आई पीएल में सट्टा लगाते पकड़े गये चार सटोरिये।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-रुद्रपुर के एक होटल में बीती रात को आईपीएल में सट्टा लगाते हुए चार युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है |इन चार में से एक भाजपा नेता भी शामिल है | इनके पास से नगदी और कई मोबाइल बरामद हुए है | यह चारो गदरपुर के रहने वाले बताये जा रहे है |पुलिस ने इन्हे आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

देखे वीडियो।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | नैनीताल रोड स्थित होटल रेडिशन ब्लू के कमरा नम्बर 203 में पन्तनगर पुलिस द्वारा बीती रात को छापा मारा गया| जहाँ तीन  युवको को आईपीएल में सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया |जबकि एक सटोरी पुलिस को देख फरार हो गया | जिसको पुलिस द्वारा उसके धरदबोचा गया | कुल मिलाकर चार सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया | पूछ्ताछ करने में पुलिस को पता चला की चारो युवको में से एक भाजपा नेता टिप्सन नरूला है जो वर्तमान में गदरपुर के कनिष्ट ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के पद पर विराजमान है |पुलिस की माने तो इनसे पूछताछ में कई लोगो के नाम सामने आये है | जिनके खिलाफ भविष्य में कार्यवाही की बात पुलिस द्वारा की जा रही | वहीँ कमरे से पकड़े गये सटोरियों के पास से क्रमशःनरूला से 24,250,कमल कामरा के पास से 8,210,अमनदीप से 7,810रुपया बरामद हुआ है |वही 7 मोबाइल फोन और कॉपी पेन आदि बरामद किये गये हैं |एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा आज खुलासा करते हुए चारो सटोरियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है |एएसपी ने बताया कि काफी लम्बे समय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर को आईपीएल में सट्टा लगाने की क्षेत्र में शिकायते मिल रही थी | जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों को ऐसी गतिविधियों पर नज़र रखने के निर्देश दिए थे |      

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।