उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

सौ किलोग्राम गाँजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-उत्तराखण्ड में नशे का कारोबार रोकने के लिए पुलिस कई टीमें जुटी हुई है।जिस क्रम में उधम सिंह नगर की स्पेशल आपरेशन ग्रुप और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने सौ किलोग्राम गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया गांजा की कीमत करीब ₹ एक करोड़ कीमत की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

पुलिस की माने तो आरोपी वीआइपी नंबर प्लेट लगे एक्सयूवी कार से गांजे की तस्करी कर रहे थे। इस दौरान उनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल और छह हजार की नकदी भी बरामद की। बाद में पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

पुलिस और एसओजी तथा एडीटीएफ की टीम शनिवार रात को सीओ आपरेशन परवेज अली और एसओजी प्रभारी कमलेश भट़्ट के नेतृत्व में किच्छा बाइपास रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान आरएफसी गोदाम के पास दिल्ली नंबर की एक्सयूवी कार को को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक कार को रोककर वापस मुड़ने लगा। शक होने पर एसओजी कर्मियों ने पीछा कर एक्सयूवी कार रोक ली। तलाशी में टीम को कार से करीब 100 किलो 525 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बताया जा रहा कि आरोपी गाजा को उड़ीसा से लाकर उत्तराखंड में सप्लाई करने का काम कर रहे थे।