उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अवैध खनन में लिप्त चार वाहनों को वन विभाग ने किया सीज।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-तराई पश्चिमी वन प्रभाग की सँयुक्त छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लिप्त चार वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिया है।चारो वाहनो को कालूसिद्द गेट से पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री धामी और विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जोड़ा संदेश

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की सँयुक्त टीम द्वारा लगातार कोसी नदी में अवैध खनन करने वालो पर शिकंजा कसे होने के बाद भी खनन माफिया बाज़ नही आ रहे है।इसी क्रम में तराई पश्चिमी वन प्रभाग की सँयुक्त टीम ने अपना छापेमारी अभियान जारी रखते हुए,कालूसिद्द गेट से चार वाहनों को अवैध खनन में लिप्त पाये जाने पर पकड़ा है।जिसमे तीन डम्पर और एक पिकप शामिल है।विभाग की माने तो सभी पकड़े गये वाहनों को सीज कर दिया गया है।डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने कहा कि छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से उत्तरकाशी बेहाल, राजमार्ग और संपर्क मार्ग ठप