उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

दिल्ली से द्वाराहाट पूजा मे शामिल होने जा रहे लोगो की कार ढिकुली के बरसाती नाले मे बही एक मौत सात घायल

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):ढिकुली के बरसाती नाले मे एक टाटा सूमो बह गयी।इस हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल हो गये।पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमो ने स्थानीय लोगो की मदद से वाहन मे फँसे लोगो को बाहर निकाला।सभी घायलो की संयुक्त चिकित्सालय भर्ती कराया।घायलो मे से एक व्यक्ति हालत गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया जिसने रास्ते मे ही ले जाते समय दम तोड़ दिया सभी लोग टाटा सूमो से दिल्ली से द्वाराहाट जा रहे थे ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली
बह कर बरसाती नाले मे फँसी कार

घटना लगभग बीती रात ढाई बजे की बतायी जा रही है।ढिकुली मे स्थित सीआरवीआर नामक रिजोर्ट से कुछ ही दूरी पर पड़ने वाला बरसाती नाला उफान पर था।रात होने के कारण वाहन चालक नाले  के तेज़ बहाव का अंदाज़ा नही लगा पाया।चालक ने वाहन को नाला क्रोस करने के चक्कर मे नाले के तेज़ बहाव मे उतार दिया।तेज़ बहाव की वजह से सूमो कार बह गयी।और आगे जाकर फ़ँस गयी।सूमो मे बैठे लोगो की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण आ गये और सूमो मे फँसे लोगो को निकालने का प्रयास करने लगे।घटना की सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमे मौके पर पहुँची और स्थानीय ग्रामीणो की मदद से सूमो मे फँसे लोगो को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

सभी लोगो को उपचार के लिए तुरन्त संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भर्ती कराया सभी घायलो को उपचार के बाद डॉक्टरो ने डिस्चार्ज कर दिया।जबकि प्रकाश फुलारा के फेफड़ों मे पानी भर जाने के कारण उसको डॉक्टरो ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया।सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाते समय कालाढूंगी के पास उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

बताया जा रहा है कि प्रकाश चन्द्र(38वर्ष)पुत्र कृष्णानंद,शंकर दत्त,ध्रुव शर्मा,नितिन फुलारा,हिमान्शु फुलारा,ललित फुलारा और भगवती देवी टाटा सूमो वाहन संख्या UK01TA 3155 मे सवार होकर द्वाराहाट के गनोली गाँव मे होने वाली बैसी पूजा मे शामिल होने के लिए दिल्ली से जा रहे थे।इसी गाँव का रहने वाला गौरी दत्त गाड़ी चला रहा था।प्रकाश चन्द्र की मौत की खबर से पूरे गाँव मे शौक की लहर है।