उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

पन्द्राह अक्टूबर से सैलानियों से गुलज़ार होगा सीतावनी,कॉर्बेट फॉल व बाराती रॉ झरना।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-वन्यजीव व प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है | रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल सीतावनी,कॉर्बेट फॉल और बाराती रॉ झरना 15 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खोल दिये जायेंगे |इसके लिए वन महकमे ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली है | 

सीतावनी पवालगढ़ पर्यटन जोन

रामनगर वन प्रभाग में 15 अक्टूबर से नये पर्यटन सीजन का प्रारम्भ होने जा रहा है | यहाँ के पर्यटन स्थल फिर से सैलानियों से गुलज़ार होते देखने को मिलेंगे | यहाँ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सीतावनी पवलगढ़ जोन सैलानियो के लिए 15 अक्टूबर से खुलने जा रहा है|वन्यजीव प्रेमी वन्यजीवों को करीब से निहारने का आनन्द उठा सकेंगे | 15 अक्टूबर को ही कॉर्बेट फॉल और बाराती रॉ झरना भी पर्यटकों के लिए खोला जा है |इसके लिए वन महकमे द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर ज़ारी है | आपको बता दे कि सीतावनी ज़ोन में हर वर्ष हज़ारो की संख्या जंगल भ्रमण के लिए आते है और वन्यजीवों को करीब से देखने आनन्द उठाते है |जिससे विभाग को सैलानियों से अच्छा ख़ासा राजस्व प्राप्त होता है |सीतावनी में कॉर्बेट पार्क की तर्ज़ पर ही जंगल सफारी सैलानियों को करायी जाती है |वही वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कॉर्बेट फॉल और बाराती रॉ झरना भी सैलानियों से अछूता नहीं है इन दोनों पर्यटक स्थलों का मनोरम दृश्य और झरने की गिरती फुहार पर्यटकों को आनंदित करती है | जिस कारण बड़ी संख्या में सैलानी यहाँ खींचे चले आते है |रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि 15 अक्टूबर से तीनो पर्यटन स्थलों को सैलानियों के लिए खोला जा रहा है | इसके लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति मिल चुकी है | कोविड 19 को देखते हुए भारत सरकार द्वारा दी गयी गाइड लाइन का अनुपालन किया जायेगा |