उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

गजराज बिष्ट अपना दर्द नही रोक पाये छलक पड़े आँसू कहा भाजपा ने उनके साथ धोखा किया।

ख़बर शेयर करें

ललित बधानी-संवाददाता

नैनीताल/कालाढूंगी:पूर्व मंडी परिषद अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गजराज बिष्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने 34 साल की राजनीति में मेरे साथ धोखा और पक्षपात किया है अपनी दास्तां सुनाते समय गजराज बिष्ट अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए और पत्रकारों के सामने ही रो पड़े।

सुने क्या कहा गजराज बिष्ट ने।

गजराज बिष्ट की आँखों से छलकते आँसू उनके दर्द की दास्ताँ साफ बयाँ कर रहे थे।उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 34 साल तक  भाजपा में राजनीति की है संगठन का एक मजबूत स्तंभ था ।लेकिन 2022 के चुनाव में भाजपा ने मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा किया है।क्योंकि यह मुझे गुमराह करते आये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

उन्होंने हल्द्वानी मेयर व भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की ओर इशारा करते हुए कहा कि पार्टी के नीतियों के मुताबिक देश की किसी भी नगर महापालिका पर जितने भी भाजपा के मेयर बिराजमान है ,उन्हें विधायक प्रत्याशी नही बनाया जायेगा।पार्टी के वरिष्ठ नेताओ पदाधिकारियों ने हल्द्वानी विधानसभा सीट से टिकिट दिए जाने का आश्वासन उन्हें दिया गया था।जिसके बाद भाजपा ने उन्हें धोखा देते हुए एक बार फिर से मेयर को हल्द्वानी का विधायक प्रत्याशी बना दिया गया। पार्टी नीतियों के अनुसार सत्तर वर्ष वाले किसी भी व्यक्ति को पार्टी विधानसभा चुनाव का टिकिट नही देगी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

उन्होने कालाढूंगी विधायक व प्रत्याशी बंशीधर भगत की ओर इशारा करते हुए कहा कि कालाढूंगी विधानसभा से नियमो का उलंघन करते हुए फिर से निवर्तमान विधायक को टिकिट देकर दौबारा भाजपा ने उनके साथ छलावा किया है। मैं भी भाजपा का कार्यकर्ता था मुझे भी चुनाव लड़ने का हक़ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

लेकिन आज जिस प्रकार से यह साबित हो गया है कि जिनके ऊपर मां बाप का साया नहीं होता या आलाकमान में जिनकी पहचान नहीं होती और जो गरीब होता है उसको राजनीति करने का कोई हक नहीं होता।उन्होंने कहा कि वह बीस हज़ार युवा वोटरो की आवाज और उनके राजनीति में आने की इच्छा रखने वाले युवाओं की उम्मीद न टूटे जिसको लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है।अच्छे और साफ सुथरे लोगो को राजनीति में आना चाहिए।