उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार मासूम बच्चे की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया।परिजनों वह ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर छोड़ गया।आनन फानन में परिजन बच्चो को लंब गांव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घटना प्रताप नगर क्षेत्र के भरपुरिय गांव की है।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त संघर्ष समिति ने बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया,दुर्घटना के लिए भाजपा सरकार की जनविरोधी परिवहन व स्वास्थ्य नीति को बताया जिम्मेदार ।

घटना शनिवार देर शाम की है भरपुरिया गांव निवासी  सूरज सिंह पंवार का 3 साल का बेटा अर्नव अपने घर के आंगन में खेल रहा था। कि अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। अर्नव को अपने जबड़े में दबा कर गुलदार भागने लगा तो परिजनों ने देख लिया।परिजनों ने शोर मचाया तो तुरन्त ही आज पास के ग्रामीण शोर सुन कर इकट्ठा हो गए और शोर मचाते हुए गुलदार के पीछे भागे।ग्रामीणों का शोर सुन कर गुलदार अर्णव को घर से सौ मीटर की दूरी पर छोड़ कर भाग गया।तुरंत ही परिजन अर्नव को घायल अवस्था में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लंब गांव भागे।जहां डॉक्टरों ने मासूम अर्नव को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  25 वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया जायेगा मार्चूला में हुए भीषण बस हादसे की वजह से अधिकारियों संग बैठक में सीएम धामी ने लिया निर्णय।

घटना की जानकारी मिलते ही लंबगांव थानाध्यक्ष एम एस रावत और वनविभाग लंबगांव क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी सहित स्थानीय प्रशासन की टीम प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंच गए।वही गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और गांव में गश्त करने की मांग की है।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ।