उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

गंगनानी बस हादसा अपडेट:एम्स में भर्ती 26 घायलों में से एक गम्भीर यात्री को छोड़कर बाकी की हालतों में सुधार

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।गंगनानी में गत रात्रि हुई बस दुर्घटना में घायल 26 लोगों में से एम्स ऋषिकेश में भर्ती 17 यात्रियों में से एक व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी यात्रियों की हालत में सुधार बताया गया है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती 9 यात्रियों में से परिजनों के अनुरोध पर दो को हायर सेंटर रेफर करने के साथ ही बाकी को डिसचार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने एम्स ऋषिकेश में जाकर गंगनानी बस दुर्घटना के घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उनके स्वाथ्य की स्थिति व उपचार के बारे में जानकारी ली। आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री पटवाल ने इस दुर्घटना में मृतक तीन महिला यात्रियों के परिजनों से भी भेंट कर जिला प्रशासन उत्तरकाशी की तरफ से उन्हें सांत्वना प्रदान करने के साथ ही हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। श्री पटवाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार एम्स में भर्ती यात्री पूरण सिंह की स्थिर बनी हुई है और शेष अन्य 16 लोगों की हालत में सुधार है।
इधर जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती 9 सामान्य घायलों में से दो लोगों के उनके परिजनों के अनुरोध पर डिसचार्ज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवाण,उत्तरकाशी