उत्तराखंडकुमाऊंपिथौरागढ़समस्या

टूट कर सड़क पर आये ग्लेशियर ने किया यातायात बाधित कई गाँवो के सम्पर्क टूटे ।

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़:भारत-चीन सीमा से सटी दारमा घाटी में एक ग्लेशियर टूट कर सड़क पर आ गया।जिससे सड़क यातायात बाधित हो गया।सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गयी।कई गाँवो के सम्पर्क टूट गये।वही सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी दिक्कत हो गयी है।सोशल मीडिया पर टूट के आये ग्लेशियर का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


उच्च हिमालयी क्षेत्रो को जोड़ने वाली धारचूला-दारमा सड़क पर बुगलिंग और उर्थिंग के बीच घंगमनाती में 800 फीट से अधिक लंबा हिमखंड ग्लेशियर से टूटकर आया है।जिससे गाँवो को जोड़ने वाले मार्गो के साथ यातायात भी बाधित हुआ और देश की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों की भी दिक्कते बढ़ गयी।ऐसे में दुग्तू, बालिंग व नागलिंग के लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं।वहीं दारमा सड़क के बंद रहने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन को आमरण अनशन की धमकी दी है। दारमा होम स्टे एसोसिएशन ने कहा है कि समय पर सड़क नहीं खोली गई तो वे ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

बताया जा रहा है कि पिछले तीन दशकों में इस बार सीमांत क्षेत्रो में बहुत भारी बर्फबारी हुई है।45 किलोमीटर लम्बी सड़क पर कई जगहों पर अभी भी बर्फ जमा है।