उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रामनगर वन प्रभाग की अच्छी पहल।

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी-रामनगर वन प्रभाग की दैचोरी रेंज में स्थित  पवलगढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व के कोटाबाग प्रवेश द्वार पर वन विभाग ने महिलाओं को अपनी आजीविका स्वयं कमाने के लिए अच्छी पहल की है।वन विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को पवलगढ़ गेट पर जलपान कैंटीन खुलवाई गयी है ।इस समूह की 28 महिलाये इस कार्य मे जुटी है और आजीविका चला रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।
देखे वीडियो।


रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पवलगढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व में हर साल हज़ारो की तादाद में जंगल भ्रमण के लिए सैलानी देश विदेश से आते है और वाइल्ड लाइफ को देखने का आनंद उठाते है।हर साल सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए।विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को सार्थक करने के लिए स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पहल की है।इस पहल के चलते विभाग के दैचोरी रेंज में पड़ने वाले पवलगढ़ गेट पर सैलानियों की जलपान सुविधा के लिए स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह को जलपान कैंटीन खुलवायी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी

जिसमे समूह की 28 महिलाये कार्य कर रही है।और अपनी आजीविका कमा रही हैं।इस समूह की महिलाओं का कहना है कि कोरोना काल के चलते परिवार में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था।परिवार चलाना मुश्किल हो गया था ।ऐसे में वन क्षेत्राधिकारी द्वारा जलपान कैंटीन खुलवाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का मौका दिया गया।इसके लिए महिला समूह उनका आभारी है।इस कैंटीन से जुड़ी सभी 28 महिलाये कैंटीन का संचालन कर रही है इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी है।