उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी ज़ोन सैलानियों के लिए खुला पार्क में आज से शुरू हुई रात्रि विश्राम की सुविधा।

ख़बर शेयर करें
देखें वीडियो।

रामनगर।वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।आज से कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी ज़ोन पर्यटको के लिए खोल दिया गया है।आज ही से बिजरानी ज़ोन में डे विजिट के अलावा अब पर्यटक नाईट स्टे भी कर सकेंगे।वही बिजरानी जोन खुलने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल गये है।

बता दे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी ज़ोन 15 अक्टूबर आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है।चार माह के लम्बे अंतराल के बाद कॉर्बेट का बिजरानी ज़ोन खोला गया है।इससे पहले 15 जून को मानसून सत्र के चलते कॉर्बेट के बिजरानी व अन्य पर्यटन ज़ोन सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए बन्द कर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

वही आज प्रातः कॉर्बेट का बिजरानी पर्यटन ज़ोन कॉर्बेट प्रशासन व स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट की मौजूदगी में पूजा अर्चना करने के बाद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटा और उसके बाद बिजरानी गेट को सैलानियों के लिए खोला गया।इस मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने मिष्ठान बाँट कर सैलानियों का मुँह मीठा कराया गया,और जारी झंडी दिखाकर पर्यटको की जिप्सियों को बिजरानी ज़ोन में जंगल भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर देश के अलग अलग राज्यो से आये सैलानियों में कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने के लिए उत्सुकता देखने को मिली ।जबकि कॉर्बेट पार्क का चार्म कहे जाने वाले टाइगर (बाघ )को देखने के लिए पर्यटक ललायित दिखे।वही एक महिला पर्यटक ऐसी भी थी जो वन्य जीवों के अलावा जंगल देखने के लिए उत्सुक थी।इन मे से बहुत से पर्यटक ऐसे भी थे जो पहली बार कॉर्बेट पार्क घूमने आये थे,और वह वन्यजीवों की दुनिया को जंगल मे निहारना चाहते थे।
बता दे कि बिजरानी में पहले दिन डिजिट के लिए पर्यटको की 30 जिप्सियां सुबह की पाली में जंगल भ्रमण पर गयी।जबकि दोपहर की पाली भी पर्यटको से फुल बतायी जा रही है,और नाईट स्टे 15 नवम्बर तक पैक बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

बिजरानी जोन खुलने से पर्यटन से जुड़े कारोबारी टूर ऑपरेटर , जिप्सी चालक,नेचर गाइड,होटल व्यवसायी व दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।


कॉर्बेट पार्क निदेशक डॉ धीरज पांडे द्वारा बताया गया डे विजिट और नाईट स्टे के लिए कॉर्बेट पार्क का बिजरानी ज़ोन पर्यटको के लिए खोल दिया गया।15 नवंबर से कॉर्बेट का प्रसिद्ध ढिकाला ज़ोन सैलानियों के लिए खोलने की सभी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी है।बरसात के कारण जो मार्ग खराब हो गये थे उन्हें ठीक कर दिया गया है।15 नवम्बर से ढिकाला पर्यटन ज़ोन में भी डे विजिट और नाईट सफारी शुरू हो जाएगी।