उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अच्छी खबर-जानलेवा बरसाती नालो पर बनेगा सेतु विधायक ने किया शिलान्यास |

ख़बर शेयर करें

रामनगर-राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर पड़ने वाले धनगढ़ी व पनोद बरसाती नाले का आज आखिरकार शिलान्यास हो गया | दोनों पुलों का शिलान्यास स्थानीय भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट व एनएच विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा गया। दोनों पुलों का निर्माण 14 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा |   

बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर स्थित धनगड़ी व पनोद नाला पिछले काफी समय से लोगो के लिए परेशानी बना हुआ था इस नाले में बरसात के समय पर कई लोगो नाला पार करते हुए अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं, और कई लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये | बावजूद इसके इन नालो पर सेतु निर्माण की माँग वर्षो से चली आ रही थी |

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी

जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समय समय पर मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री को पत्र लिखे गये एक लम्बी जद्दोज़हद के बाद राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी  व स्थानीय विधायक के प्रयासों से इस पुल पर सेतु निर्माण का काम हुआ है  | धनगढ़ी नाले पर बनने वाले पुल की लागत 8.30 करोड़ और पनोद नाले पर बनने वाले पुल की लागत 6.30 करोड़ रूपये की है |उम्मीद जतायी जा रही है कि यह पुल अगले वर्ष बरसात से पहले बन कर तैयार हो जायेगा | रविवार को स्थानीय भाजपा विधायक ने सँयुक्त रूप से एनएच के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ इन पुलों का शिलान्यास इस मौके पर स्थानीय विधायक दीवान सिंह के अलावा उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल व पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी,भाजपा कार्यकर्ता नरेन्द्र शर्मा मदन जोशी,वीरेंद्र रावत व भावना भट्ट मौजूद रही |