रामनगर:जीपीपी कन्या इण्टर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा कु. खुशी आर्या के इंस्पायर्ड अवार्ड 2021-2022 से पुरूस्कृत होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की है।
भारत सरकार के सांइस एवं टेक्नोलोजी विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सांइस व टेक्नोलोजी के क्षेत्र मे नये-2 आईडिये दिये जाने की प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिता कोरोना के चलते इस बार ऑललाईन समपन्न हुयी जिसमे नगर के जीपीपी कन्या इण्टर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा खुशी आर्या के द्वारा दिये गये रोबो डस्टबिन के आईडिये को चयनित किया गया तथा उसे इंस्पायर्ड अवार्ड2021-2022 से सम्मानित करते हुये दस हजार रूपये की इनामी राशि देकर पुरूस्कृत किया गया।
ग्राम पूछड़ी मे प्रेमप्रकाश आर्या व चन्द्रकला की पुत्री खुशी आर्या ने इस प्रतियोगिता की तैयारी कॉलेज की शिक्षिका डॉ. अन्वेषा मेहरा के निर्देशन मे पूर्ण की है। विद्यालय की छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रबधंक शरद जिन्दल, प्रधानाचार्या नीलम नंदा जोग, शिक्षिका अन्वेषा मेहरा,सरिता, बंसती पांडे, मेघा बिष्ट, सीता शर्मा,भावना पांडे नेहा शर्मा, सतीश पंत, दिनेश कुमार, बालादत्त, राजीव नैनवाल आदि ने खुशी का व्यक्त करते हुये खुशी आर्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें