उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वालदुर्घटना

कार पार्किंग में खड़ी कारो पर भूस्खलन से गिरे मलवे ने मां,बुआ और चार माह के मासूम की छीन ली जिंदगी

ख़बर शेयर करें

टिहरीगढ़वाल(उत्तराखंड):टिहरी जनपद के चंबा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ कार पार्किंग में खड़ी करो पर पहाड़ी का मालवा गिर गया।मलवे में तीन कारे दब गई। कार के अंदर मोजूद लोग भी मलवे में दब गए।इस हादसे में मां और बुआ समेत चार साल के मासूम की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही चंबा थाना पुलिस,एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमों ने रेस्क्यू कर सभी के शव मलवे से बाहर निकाल लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुस्से की लहर में बहती नई पीढ़ी – समाज पर खतरे की घंटी
देखे वीडियो।

जानकारी के मुताबिक चंबा थाने के पास स्थित कार पार्किंग में कई वाहन खड़े थे। कि अचानक पहाड़ी दरकी और पहाड़ी का मालवा खड़ी कारो पर आ गिरा।जिसमे तीन कारे मलवे में दब गई।बताया जा रहा है कि एक कार में तीन लोग बैठे थे वह भी मलवे दब गए।पुलिस,एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमों ने युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू किया।जेसीबी मशीनों से मलवे को हटाया गया।मौके पर एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा पखवाड़े को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, कार्यशालाओं में मिला जनसेवा का संकल्प

रेस्क्यू टीमों ने मलवे को हटाते हुए कार के अंदर मलवे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी  पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष,पूनम का 4 माह का बच्चा तथा पूनम की ननद सरस्वती देवी उम्र 32 वर्ष के शव बरामद किए तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए बोराडी भेजा गया।अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर वनप्रभाग में रोमांचक मुठभेड़: तीन टाइगर्स के सामने आए वनकर्मी, सूझबूझ से बचाई जान

इस हादसे के बाद प्रशासन ने आसपास के घरों को भी खाली करने के निर्देश दिए हैं।बता दे की लगातार बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हालात बहुत नाज़ुक है।लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते कई सड़के वह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।