उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालमनोरंजन

महानायक अमिताभ बच्चन के साथ लिटिल चैंपियन सोमांश डंगवाल जल्दी ही टीवी चैनल पर अपना जादू बिखेरते आएंगे नजर।

ख़बर शेयर करें


रामनगर।कलर्स टीवी पर डांस दीवाने कार्यक्रम से अपनी पहचान बनाने वाले छोटे डांस कलाकार लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल बॉलीवुड शहंशाह अभिताभ बच्चन के साथ जल्द ही टीवी चैनल पर अपना जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे।

रामनगर निवासी पूर्व सैनिक व सभासद भुवन डंगवाल के इकलौते पुत्र सोमांश डंगवाल ने छोटी सी उम्र मे बॉलीवुड इडस्ट्री मे अपनी पहचान बना ली है।कई छोटे विज्ञापन , एल्बम, शार्ट मूवी करने के बाद उन्हें अब मौका मिला है, बॉलीवुड मे इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का उन्हें मौका मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में अंडरग्राउंड बिजली लाइन के लिए 547 करोड़ मंजूर
अमिताभ बच्चन के साथ सोमांश डंगवाल

उनके पिता भुवन सिंह डंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन और उनका पुत्र सोमांश डंगवाल जल्द ही दोनों का एक विज्ञापन बनकर रिलीज हो जायेगा,जो की एक बड़ी कंपनी मेडी बडी का स्वास्थ्य बीमा से रिलेटेड विज्ञापन हैं।

उन्होंने बताया कि अपने पुत्र की इस उपलब्धि पर वह बहुत ख़ुश है।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना ही अपनें आप मे काल्पनिक है और सोमांश तीन दिन तक महानायक के साथ शूटिंग की।बताया कि अमिताभ बच्चन बहुत ही सरल स्वभाव के है और शूटिंग के समय वह सबसे हंसी मजाक करते थे।उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन उनके पुत्र का ख़ास ख्याल भी रखते थे।बताया कि सोमांश इसके आलावा अन्य कई सारे टीवी प्रोग्राम कर रहे है जो जल्द ही प्रसारित होने वाले है, जिसमे कलर्स टीवी पर आने वाला सीरयल खतरा खतरा मुख्य हैं।जिसमे सोमांश को भारती और हर्ष के शांत अन्य छोटे कलाकारों के साथ मिलकर कार्यक्रम होस्ट करने का मौका मिला है।जिसमें वह एक एंकर की भूमिका मे नजर आएंगे, जो उनके भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, इतनी छोटी सी उम्र मे इतनी बड़ी उपलब्धि के बारे मे उन्होंने कभी नहीं सोचा था, मगर सोमांश की मेहनत और लगन ने उसे उस मुकाम पर ला खड़ा कर दिया जहाँ बड़े बड़े कलाकार पहुंचने की सोचा करते है। सोमांश ने अपनी इस उपलब्धि के लिए परिजनों और गुरुजनों का का आभार जताया है।