उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनापिथौरागढ़

पिथोरगढ़ में दर्दनाक हादसा:अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिर कर काली नदी में समाया छः लोगो के मौत की आशंका पुलिस,एसडीआरएफ मौके पर देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

पिथौरागढ़(उत्तराखंड):सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर काली नदी में गिर गया है।इस हादसे में छः लोगो की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसा  धारचूला क्षेत्र के पांगला में हुआ है।

देखिए वीडियो

पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन संख्या UK 04 TB 2734  गुंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास गहरी खाई में गिरने के बाद काली नदी में समा गया।वाहन में छः लोग सवार बताए जा रहे हैं।सभी लोगो की मौत की आशंका जताई जा रही है।पुलिस के पास अभी तक मौत के आंकड़ों को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

सूचना पाकर मौके पर थाना पांग्ला पुलिस, थाना धारचूला पुलिस व एसडीआरफ रवाना है। उक्त स्थान पर नेटवर्क नही होने के कारण टीम से संपर्क नही हो पा रहा है। टीम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।जिस कारण वाहन में कितने लोग सवार थे इसकी स्पष्ट पुष्टि नहीं हो पाई है।

मौके पर पुलिस के साथ ग्रामीण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक, वाहन में 6 लोग सवार बताये जा रहे हैं।वही इस दर्दनाक हादसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख जताया है।

पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक वाहन में सवार लोगो की सूची निकल कर सामने आई है।

1–सत्यव्रत पारेदा 59 वर्ष

2–नीलाला पन्नोल 58 वर्ष

3–मनीष मिश्रा 48 वर्ष

4–प्रज्ञा 52 वर्ष

5–हिमांशु कुमार 24 वर्ष

6–वीरेंद्र कुमार 39 वर्ष