उत्तराखंडकुमाऊंपिथौरागढ़

गौशाला का दरवाजा तोड़ कर घुसे गुलदार ने एक दर्जन बकरियों को बनाया अपना शिकार

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

पिथौरागढ़(उत्तराखंड):गंगोलीहाट की ग्राम पंचायत टिम्टा-चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) में एक गुलदार ने गौशाला में घुसकर एक दर्जन बकरियों पर हमला कर उन्हे  मारडाला।इस घटना के बाद से इलाके में गुलदार की दहशत व्याप्त है।वही वन विभाग पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने के बात कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक विमला देवी पत्नी स्वर्गीय होशियार गिरी की गौशाला में गुलदार ने घुसकर एक दर्जन से ज्यादा बकरियों को मौत के घाट उतार दिया।इसके साथ गुलदार अपने साथ दो बकरियों को उठा ले गया है।घटना की जानकारी सुबह मिली, जब पशुपालक विमला देवी गौशाला पहुंची, तभी देखा कि उसकी सारी बकरियां खून से लहूलुहान थी और दरवाजा टूटा हुआ था।सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान शंकर गिरी और अन्य ग्राम वासी घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त घटना की सूचना वन विभाग गंगोलीहाट को दी।सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की 

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। पहले भी गुलदार कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन वन विभाग गुलदार को पकड़ने की बजाय खानापूर्ति कर रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार के दस्तक से लोग डरे हुए हैं।शाम होते ही लोग अपने घरों में चले जाते हैं।वहीं, अगर जल्द गुलदार को पकड़ा नहीं गया तो, कोई बड़ा हादसा हो सकता है।