उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

सत्यखाल में गुलदार का हमला: 42 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत, सुबह-सुबह गाँव में दहशत

ख़बर शेयर करें

पौड़ी/सत्यखाल।पौड़ी से सटे सत्यखाल क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति को गुलदार ने निवाला बना लिया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू भाई के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राजेन्द्र सिंह सुबह साढ़े सात बजे दूध देने पौड़ी की ओर जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें अपने पंजों में समेट लिया। शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक राजेन्द्र की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा: पति-पत्नी की ट्रेन से कुचलकर मौत

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मौके पर घेर लिया और विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इलाके में पहले भी गुलदार के दर्शन हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई ठोस उपाय नहीं किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: बेटा ही निकला हत्यारा

ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थिति पर नियंत्रण करने और आगे की जांच में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पर सुप्रीम सुनवाई से पहले हल्द्वानी छावनी में तब्दील

सत्यखाल में आज सुबह हुई यह दर्दनाक घटना जंगल से सटे गांवों में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता और वन्यजीवों के बढ़ते आतंक पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।