उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतदुर्घटना

बाराकोट में फिर गुलदार का कहर, शौच जा रहे जल संस्थान कर्मी को मौत के घाट उतारा एक महीने में दूसरी घटना, क्षेत्र में दहशत और आक्रोश

ख़बर शेयर करें

बाराकोट (चंपावत)। लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्रामसभा के धरगड़ा तोक में मंगलवार तड़के गुलदार ने जल संस्थान कर्मी देव सिंह अधिकारी (44) को शौच के लिए घर से बाहर निकले ही हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर हुई। हमले में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सुबह-सुबह हुई इस घटना ने पूरे इलाके में चीख–पुकार और दहशत फैला दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर में विकास कार्यों की समीक्षा, पर्यटन और कृषि को नई गति देने के दिए निर्देश
वीडियो देखें।

ग्रामीणों में उबाल, गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार गिराने की मांग

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में यह दूसरी घटना है और पूरे बाराकोट क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने की मांग की है।

पत्नी पर पहले भी हुआ था हमला करने का प्रयास

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम गुलदार ने देव सिंह अधिकारी की पत्नी पर भी हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन शोर होने पर वह भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सत्ता व व्यवस्था बदलाव की पुकार—पूर्व सैनिकों ने भरी हुंकार, रामनगर से शुरू हुई नई पहल

प्रशासन व वन विभाग मौके पर, पिंजरे लगाने और गश्त बढ़ाने के निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही
डीएम चंपावत मनीष कुमार,
डीएफओ चंपावत,
एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर,
एसडीओ वन विभाग सुनील कुमार,
रेंजर राजेश जोशी
की टीम मौके पर पहुंची।

डीएम ने क्षेत्र में जगह-जगह पिंजरे लगाने, ट्रैप कैमरे और ड्रोन की मदद लेने तथा गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए।साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की।वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए सभी प्रयास तेजी से जारी हैं और परिजनों को मानक के अनुसार राहत राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुछड़ी में बुलडोज़र की गड़गड़ाहट के बीच उठे दो नाम—पीड़ित बोले, "इन्हीं से खरीदी थी जमीन"

घर में मातम, पत्नी बेसुध—दो छोटे बच्चे अनाथ जैसे हाल में

मृतक देव सिंह अधिकारी जल संस्थान में पीटीसी पद पर तैनात थे और अतिरिक्त मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते थे।उनके दो बेटे 9 और 10 वर्ष के हैं।उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी उषा देवी सदमे में बेसुध हैं।