उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

रामनगर के निकट गुलदार की दस्तक नेशनल हाइवे पर कुत्ते पर हमला करते हुए फिर दिखा गुलदार

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):नेशनल हाइवे 309 पर रामनगर के Oak Buds नामक स्कूल के निकट सड़क किनारे फिर से गुलदार दिखाई दिया है।इस बार गुलदार ने सड़क किनारे आ रहे एक कुत्ते को निवाला बनाने का प्रयास किया है। कुत्ते की किस्मत अच्छी थी कि वह गुलदार के हमले से बच निकला वहां से गुजर रहे कार सवार व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो

गुलदार की दस्तक अब रामनगर शहर की ओर बढ़ने लगी है। रामनगर नेशनल हाइवे 309 पर Oak Buds नामक स्कूल के निकट रात को फिर से गुलदार दिखाई दिया है।इस बार यह गुलदार सड़क किनारे झाड़ी में घात लगा कर बैठा अपने शिकार का इंतजार कर रहा था।जैसे ही एक कुत्ता सड़क किनारे टहलता हुआ गुलदार के समीप पहुंचा तभी गुलदार ने कुत्ते पर हमला कर दिया।हालाकि कुत्ता गुलदार के हमले में बाल बाल बच गया।यह सारी वारदात कार में बैठे युवकों ने अपने मोबाइल के वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर ली।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव का सचिवालय निरीक्षण: एक माह में पूरी होंगी फाइलों की छंटनी, रिकॉर्ड रूम व पोटा केबिन की व्यवस्था के निर्देश

बता दे कि पिछले सोमवार 11 सितंबर को रात 9 बजे के समय रामनगर की ट्रक यूनियन से तेलीपुरा जाने वाली सड़क पर आस्थान फ्लैटस से थोड़ा आगे बगीचे की दीवार पर एक गुलदार को बैठा देखा गया था। कार की लाइट गुलदार पर जैसे ही पड़ी गुलदार दीवार  से छलांग लगा कर बगीचे में भाग गया था।गुलदार के इस वीडियो को भी एक कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  धरासू पुलिस ने ₹1.92 लाख कीमत के 16 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को लौटाए

इसमें गौर करने वाली बात यह है कि जिन दो जगह पर गुलदार देखा गया है।वहां से दोनो स्थानों की दूरी अधिक नही है।अंदेशा है कि यह वही गुलदार है जो बगीचे की दीवार पर बैठा दिखाई दिया था, और इसने इसी आसपास क्षेत्र में डेरा डाल रखा है।अब यह अपने शिकार की तलाश में इधर उधर भटक रहा है।बावजूद इसके यदि यह अलग अलग गुलदार है तो यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है।दोनो ही हालातो में खतरा मानव जाति को ही बना हुआ है। इससे पहले मानव वन्य जीव संघर्ष देखने को मिले वन विभाग को चाहिए की मामले का संज्ञान लेते हुए गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।