
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन किया है। पहले यह अवकाश 24 नवंबर को निर्धारित था, लेकिन अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में अब 25 नवंबर (मंगलवार) को ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
सरकार ने आदेश में किया संशोधन
पूर्व में घोषित अवकाश तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए सचिव विनोद कुमार सुमन ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अब सभी विभागों, कर्मचारियों और संस्थानों को 24 की बजाय 25 नवंबर को अवकाश प्राप्त होगा।
किन-किन संस्थानों में रहेगा अवकाश
नए निर्देशों के अनुसार राज्य के शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों तथा शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा।
हालाँकि, उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा तथा वे कार्यालय जहाँ 5 दिवसीय कार्यप्रणाली लागू है, उन्हें इस अवकाश से पृथक रखा गया है।
सरकारी आदेश जारी होते ही सभी जिलों में संबंधित विभागों को अवगत करा दिया गया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




