उत्तराखंडदेहरादून

गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस का अवकाश बदला: अब 25 नवंबर को रहेगा प्रदेशव्यापी छुट्टी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन किया है। पहले यह अवकाश 24 नवंबर को निर्धारित था, लेकिन अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में अब 25 नवंबर (मंगलवार) को ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  AI के दौर में भी किताबें ही असली शक्ति — CM धामी ने किया ऐतिहासिक पुस्तक का विमोचन, स्थानीय भाषाओं को डिजिटल युग में सशक्त बनाने का संकल्प

सरकार ने आदेश में किया संशोधन

पूर्व में घोषित अवकाश तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए सचिव विनोद कुमार सुमन ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अब सभी विभागों, कर्मचारियों और संस्थानों को 24 की बजाय 25 नवंबर को अवकाश प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी में बड़ा हादसा: 300 मीटर खाई में गिरी कार, चमत्कारिक रूप से चालक सुरक्षित

किन-किन संस्थानों में रहेगा अवकाश

नए निर्देशों के अनुसार राज्य के शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों तथा शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा।

हालाँकि, उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा तथा वे कार्यालय जहाँ 5 दिवसीय कार्यप्रणाली लागू है, उन्हें इस अवकाश से पृथक रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीवनदीप आश्रम में पांच दिवसीय धार्मिक-सामाजिक महोत्सव का किया उद्घाटन, शहीद चौक का नामकरण एवं सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण पर दिया जोर

सरकारी आदेश जारी होते ही सभी जिलों में संबंधित विभागों को अवगत करा दिया गया है।