रामनगर-कॉर्बेट नेशनल पार्क में रोटेशन प्रणाली लागू होने के चलते गुस्साए जिप्सी चालकों और मालिकों ने आज एक जनवरी शनिवार से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।कहा कि विभाग द्वारा पंजीकृत जिप्सियों की रोटेशन व्यवस्था राजनीतिक दबाव के चलते जबरन लागू की गयीं थीं।यह कॉर्बेट टूरिज्म के लिए हानिकारक साबित हों रहीं हैं।
उन्होंने कॉर्बेट पार्क में रोटेशन सिस्टम हटाने की मांग की है।बताया कि शुक्रवार तक रोटेशन सिस्टम प्रणाली को खत्म करने का समय दिया गया था लेकिन कॉर्बेट प्रशासन ने इसे वापस नहीं किया। शनिवार को होटल एसोसिएशन और जिप्सी चालक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन और आत्मदाह करेंगे और साथ ही रामनगर मे मुख्यमंत्री आने का भी विरोध किया जाएगा।जिसमें समस्त जिम्मेदारी कॉर्बेट प्रशासन की होगी।इस दौरान जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान टूर एंड ट्रेवल्स के अध्यक्ष प्रीत सेठी आदि मौजूद रहें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




