उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

हल्द्वानी मैं प्रस्तावित 18 अगस्त 2024को होने वाला राज्य आंदोलनकारी सम्मेलन अब 17 अगस्त 2024 को हल्द्वानी में होगा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि19 अगस्त को रक्षा बंधन व 21 अगस्त से गैरसैंण में विधान सभा सत्र को देखते हुये संचालन एवं आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा आपसी विचार विमर्श के बाद सम्मेलन को 18 अगस्त की बजाय 17 अगस्त शनिवार को करने का निर्णय लिया है । राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट हुकुम सिंह कुंवर, भुवन जोशी, पान सिंह सिजवाली , डा बालम सिंह बिष्ट , हेम पाठक सहित सभी राज्य आंदोलनकारीयों ने सम्मेलन को सफल बनाने तथा आंदोलनकारीयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रूद्रप्रयाग में आयोजित जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव-2024 कार्यक्रम को किया संबोधित।

रामनगर में राज्य आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों के एक प्रतिनिधि मंडल ने रामनगर डिग्री कॉलेज के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की तथा उन्हें 17 अगस्त को हल्द्वानी में होने वाले राज्य आंदोलनकारीयों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आने का आमंत्रण पत्र सोंपा।
माननीय मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को सम्मेलन में आने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी,पान सिंह नेगी, इन्द्र सिंह मनराल, योगेश सती, डॉक्टर निशांत पपनै शामिल थे।