उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

हल्द्वानी पुलिस दो शातिर चोरो को पकड़ने में कामयाब चोरो के कब्जे से लाखों रुपये का सोना चाँदी व अन्य वस्तुएँ बरामद।

ख़बर शेयर करें

पुलिस ने ताबड़तोड़ चोरी की वारदात करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 114 ग्राम सोना 600 ग्राम चांदी 50000 का कॉस्मेटिक का सामान और चार कैंपस के जूते रिकवर किए गए हैं।इसके साथ ही पुलिस ने इन शातिर बदमाशों की कार को भी सीज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दंत चिकित्साधिकारियों की वर्षों पुरानी मांग पर उत्तराखंड सरकार ने लगाई मुहर।
देखिये वीडियो

एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक पिछले दिनों हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र और मुखानी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद पुलिस द्वारा तीन टीमें बनाई गई थी एक टीम सीसीटीवी खंगाल रही थी, जबकि दूसरी टीम आपराधिक रिकॉर्ड देख रही थी और तीसरी टीम तलाशी अभियान कर रही थी।लगभग 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को कार में जाते हुए संदिग्ध मिले। इसके बाद ही पुलिस इस केस को खोल पाई है। पकड़े गए दोनों शातिर कासिम और एहसान हैं दोनों शातिर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एहसान जहां लखनऊ जिले का रहने वाला है तो कासिम सीतापुर जिले में रहता है। फिलहाल पुलिस दोनों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।