उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतदुर्घटना

बारात की खुशियां मातम में बदलीं: चंपावत में बोलेरो 200 फीट खाई में गिरी, मां-बेटे समेत 5 की मौत

ख़बर शेयर करें

चम्पावत। लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधार के पास देर रात एक दर्दनाक हादसे में बारातियों से भरी बोलेरो जीप 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मां–बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बाद सभी शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।

दुल्हन लेकर लौट रहे थे बाराती, चालक के नशे में होने की आशंका

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत जिले के बालातड़ी गांव आई थी। विवाह समारोह के बाद काफिला रात में वापस लौट रहा था। इसी दौरान करीब रात 2:30 बजे बाघधार के पास बोलेरो (यूके 04 टीबी 2074) अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की सघन चेकिंग में बड़ा खुलासा, वन्यजीव तस्करी करने वाले गिरोह पर शिकंजा 14 कछुए बरामद।

स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक का नशे में होना माना जा रहा है।

पांच की मौके पर मौत, घायल अस्पताल में भर्ती

थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया कि वाहन में कुल 10 लोग सवार थे। दुर्घटना में 5 की मौके पर ही मौत हो गई। फायर सर्विस, पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने देर रात रेस्क्यू कर घायलों को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अर्धसैनिक बलों को वीरता और देशभक्ति का प्रतीक बताया, कल्याण योजनाओं की घोषणा

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी के अनुसार, एक गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है।

मृतकों में मां–बेटा भी शामिल

सुबह रेस्क्यू पूरा कर सभी शव निकाले गए। हादसा इतना भयावह था कि विवाह की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं। मृतकों में दिल्ली निवासी भावना चौबे और उनका 6 वर्षीय बेटा प्रियांशु भी शामिल हैं।

हादसे में घायल

  1. धीरज, पुत्र प्रकाश चंद्र, निवासी रुद्रपुर
  2. राजेश (14), पुत्र उमेश चंद्र, निवासी लाखतोली
  3. चेतन चौबे (5 वर्ष), निवासी दिल्ली
  4. भास्कर पांडा, वाहन चालक
  5. देवदत्त (38), निवासी सल्ला भाटकोट, शेराघाट

हादसे में मृतक

  1. भावना चौबे, दिल्ली
  2. प्रियांशु (6 वर्ष)
  3. प्रकाश चंद्र उनियाल (40), बिलासपुर
  4. केवल चंद्र उनियाल (35), बिलासपुर
  5. सुरेश नौटियाल (32), पंतनगर
यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में भावुक माहौल: धर्मेंद्र की अस्थियों का गंगा में विसर्जन, देओल परिवार रहा मौजूद

नन्हे चेतन ने एक ही हादसे में मां–भाई दोनों खोए

हादसे की दर्दनाक तस्वीरें सुबह सामने आईं जब 5 वर्षीय चेतन अस्पताल में बार-बार अपनी मां को पुकारता दिखा। परिवार दिल्ली से विवाह समारोह में शामिल होने आया था, लेकिन लौटते हुए खुशियों का कारवां टूट गया।

स्थानीय लोगों, होटल स्वामी मदन सामंत और शिक्षक मनोज पंत ने रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है और जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर दुख प्रकट किया है।