कुमाऊंनैनीतालराजनीति

मीडिया से दूरी बनाते हुए कॉर्बेट नगरी से गुजरे सिसौदिया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-अपने दो दिवसीय निजी कार्यक्रम पर उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री कॉर्बेट नगरी रामनगर में बिना मीडिया से रूबरू हुए वाया हल्द्वानी अपने गंतव्य के लिए गुजर गये। अलबत्ता रामनगर से नौ किमी. पूर्व पीरुमदारा नामक स्थान पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने नेता का स्वागत करते हुए उन्हें सरोपा भेंट किया। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों में शिददत से जुटी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता के जल्दबाजी वाले दौरे को लेकर असहज दिखे। कई कार्यकर्ता अपने नेता से मुलाकात के दौरान अपनी भावनाएं साझा न करने के कारण मायूस भी दिखे। बताते चलें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया अपने दो दिवसीय निजी दौरे पर उत्तराखंड में हैं। उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे हैं। रामनगर के पीरुमदारा में भी आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रामनगर व आसपास के दुर्गम क्षेत्रों से लोग  उपमुख्यमंत्री के दिदार व उन्हें सुनने के लिए पीरूमदारा पहुंचे थे। कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे से सभी आम आदमी के कार्यकर्ता उत्सुकता से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे। लेकिन मनीष सिसोदिया कार्यक्रम में लभभग डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे और केवल 1 से 2 मिनट में मालाएं पहकर चलते बने। मनीष सिसोदिया के 1-2 मिनट में ही चले जाने से सुबह से उनका इंतजार कर रहे कार्यकर्ता मायूस हो गए, कार्यकर्ता अपने नेता को सुनने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सुनना तो दूर, वह उनकी एक झलक भी नहीं पा सके। इस दौरान अपने नेता की एक झलक पाने व उन्हें माला पहनाने की होड़ लगी रही।